
नयी दिल्ली:- कोरोना महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बाद भारत की अंडर-16 पुरुष फुटबॉल टीम अगले वर्ष होने वाले एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को गोवा में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।कोच बिबियानो फर्नांडिस के नेतृत्व में 30 सदस्यीय खिलाड़ी प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
इस दौरान कोरोना संबंधी सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का आउटडोर अभ्यास 30 नवंबर से शुरू होगा। एआईएफएफ के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा, “अंडर-16 के खिलाड़ियों ने कई महीनों से प्रशिक्षण हासिल नहीं किया है और एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप फीफा अंडर-17 विश्वकप की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है।
ऐसे में वापस प्रशिक्षण पर लौटना बहुत जरूरी हो गया है।”उन्होंने कहा, “भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं और हम उन नियमों का पालन करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
More Stories
डायन कुप्रथा दूर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने रवाना किया जागरूकता रथ
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, परेड में शामिल
केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाये, किसानों की मांग माने-कांग्रेस