भारत, अमेरिका पारस्परिक  साझेदारी  को मजबूत बनाना चाहते हैं: पीयूष गोयल

नयी दिल्ली:- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत अगले 25 से 30 वर्ष में 30 हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है तथा अमेरिका के साथ आर्थिक सम्बंध और रणनीतिक भागीदारी को परस्पर मजबूत बनाने की इच्छा रखता है।

इस समय अमेरिका की सरकारी यात्रा कर रहे श्री गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंध और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम करने की दोनों देशों की इच्छा की पुष्टि की। वह लॉस एंजिल्स में अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

श्री गोयल ने कहा कि दोनों ही देश पारस्परिक आर्थिक संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की इच्छा रखती हैं। इससे पारस्परिक व्यापार और सरकारों के बीच सहयोग को तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष आस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात के साथ दो व्यापार समझौते ( एफटीए) किए जा चुके हैं और ब्रिटेन तथा कनाडा के साथ ऐसे करारों को इस साल के अंत तक अंतिम रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया भर के देशों के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय सम्बंधों का विस्तार कर रहा है।

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि तीन करोड़ से अधिक भारतीय प्रवासी अमेरिका और यूरोप जैसे मित्र राष्ट्रों के साथ काम कर रहे हैं जो समय के साथ महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं। उन्‍होंने दोहराया कि कि भारत अगले 25-30 वर्षों में 30 हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *