नयी दिल्ली:- फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (फेथ) ने सोमवार को कहा कि इस बार इंडिया टूरिज्म मार्ट का आयोजन डिजिटल तरीके से होगा। उसने कहा कि यह पहला मौका है, जब यह आयोजन डिजिटल तरीके से हो रहा है। फेथ ने कहा कि 18 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान क्रेता और विक्रेता एक दूसरे मुखातिब होंगे। इंडिया टूरिज्म मार्ट का पहला आयोजन 2015 में हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब इसका उद्घाटन किया था। यह आयोजन काफी आकर्षक मार्केटप्लेस बनकर उभरा है। फेथ ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष आयोजन का प्रारूप आभासी हो गया है। इस बार भारतीय पर्यटन प्रदर्शनकर्ताओं और 90 से अधिक देशों से चुने गये वैश्विक खरीदारों के समूह के बीच आभासी तरीके से बी2बी संवाद होगा।’’ संगठन ने कहा, ‘‘फेथ के प्रतिनिधि उत्सुकता से इंडिया टूरिज्म मार्ट 2021 की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा किया जायेगा।’’
More Stories
आयकर छापे में 1000 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा
अब 70 एकड़ से बड़ा होगा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का परिसर
इग्नू ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम-2021 के लिए प्रवेश की घोषणा की