मोदी के नेतृत्व में बदल रहा है सकारात्मक रूप से हिंदुस्तान: शर्मा

झांसी:- झांसी- ललितपुर से सांसद अनुराग शर्मा ने बुधवार को कहा कि यह देश बहुत से विपरीत हालातों से रू‌बरू हुआ है। अब हिंदुस्तान सकारात्मक रूप से बदल रहा है। पहले तमाम चुनौतियां थीं, उनका निराकरण प्रधानमंत्री मोदी ने किया।

यहां बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुंविवि) के गांधी सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यकाल को लेकर प्रकाशित पुस्तक ‘मोदी एट द रेट 20’ के जिलास्तरीय संवाद कार्यक्रम को बुधवार को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा,“पूरी दुनिया में भारत ही सबसे समृद्ध सभ्यता और संस्कृति आधारित लोकतांत्रिक देश है। भारतीय संस्कृति की विशिष्टताएं वेदों और पुराणों में दर्ज हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। वह हर क्षण बस देश के लिए ही सोचते रहते हैं।”

सांसद ने कहा कि आजादी के बाद हिंदुस्तान बहुत अलग देश था। जिन लोगों ने बस मोदी जी का ही कार्यकाल देखा उन्हें सब कुछ आसान लगता है। सांसद अनुराग शर्मा ने नरेंद्र मोदी की विविध विशिष्टताओं का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रग रग में हिंदुस्तान बसता है।उन्होंने शिक्षा, खेल समेत विविध क्षेत्रों में विकास के लिए पीएम की योजनाओं की तारीफ की। भारतीय जॉब सीकर्स ही न रह जाएं बल्कि जाॅब क्रिएटर्स बनें। श्री शर्मा ने भगत सिंह की जयंती पर उन्हें भी नमन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम स्नातक प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए आयोजित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया वे सभी दूरगामी सोच वाले पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान दें।

कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद विद्यार्थियों को पीएम नरेंद्र मोदी के सकारात्मक गुणों की जानकारी देना है। उन्होंने विद्यार्थियों से सद् विचार और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। साहसी निर्णय लेने में भी आगे रहें। सफलता को भी बनाए रखें। उन्होंने मोदी का नया फुल फार्म मास्टर आफ डेमोक्रेटिक इंडिया रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर प्रो पुनीत बिसारिया‌, प्रो मुन्ना तिवारी, प्रो एम एस खान, डा सौरभ श्रीवास्तव,डा लवकुश द्विवेदी, डा राजेश पाण्डेय, डा सुनीता, डा श्वेता पाण्डेय, जय सिंह, डा कौशल त्रिपाठी, राघवेंद्र दीक्षित, उमेश शुक्ल, अभिषेक कुमार, डा अजय गुप्ता, डा ब्रजेश सिंह परिहार, डा संतोष पाण्डेय,डा मो, नईम समेत अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *