रांची:- केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष सरकार ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं के समग्र विकास पर ध्यान दिया गया है। डॉक्टर सरकार आज रांची में नेशनल इंस्टीट्यूटी ऑफ एडवांस मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, एनआईएएमटी में अभियंता दिवस पर ‘‘पुनर्विनिर्माण क्षमता निर्माण’’ विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ0 सुभाष सरकार ने हटिया में अभियंता दिवस पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के समग्र विकास को लेकर नई शिक्षा नीति बनायी है। नई नीति में ना सिर्फ युवा अकादमिक सफलता के लिए ज्ञान अर्जित कर सकेंगे, बल्कि जीवन की अन्य चुनौतियों का सामना करने में भी सफलता मिलेगी।
डॉक्टर सरकार ने कहा कि देश में प्राचीन काल से ही ज्योतिष, स्वास्थ्य विज्ञान, गणित, योगा, फाइन आर्ट, सर्जरी, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को लेकर ज्ञान का भंडार रहा है। उन्होंने कहा कि वेद, पुराण, उपनिषद और संहिता समेत अन्य धर्म ग्रंथों में भी इन सभी का विक्र है।
इस एकदिवसीय कार्यशाला को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *