
सिडनी:- ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरूआत की। हालांकि मार्नस लाबुशेन के आने के बाद स्थिति बदली। ऑस्ट्रेलिया ने विल पोकोवस्की और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकों की बदौलत 2 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक स्टीव स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर मौजूद रहे। वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 46 रन देकर एक विकेट और डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने 32 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
स्मिथ ने 64 गेदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से पहले दिन 31 रन बनाए।
मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक लगा दिया है और वह 67 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
विल पोकोवस्की ने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया और वह 34.2 ओवर में नवदीप सैनी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पोकोवस्की ने 110 गेंदें खेलते हुए 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया ने 7.1 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बनाए थे कि बारिश ने व्यवधान डाला जिस कारण मैच कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा।
ओपनर डेविड वार्नर जिनसे उम्मीदें थी वह चल नहीं सके और 3.3 ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हो गए। वार्नर ने 8 गेंदें खेलते हुए मात्र 5 रन ही बनाए।
प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी
More Stories
महिला क्रिकेट के लिए न्यूजीलैंड दौरा महत्वपूर्णःनाइट
नेट्स में लाल गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए फायदेमंद रहा : सुंदर
कोहली सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : उडाना