
किशनगंज:- किशनगंज पुलिस के द्वारा एक लूट की घटना का त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्द्भेदन कर लिया गया। लूट की राशि, घटना में प्रयुक्त बाईक, मोबाइल, चाकू एवं बैग के साथ तीन अपराधी भी गिरफ्तार किये गए।
बताते चलें कि मंगलवार को पौआखाली थानान्तर्गत ग्राम-बस्तागांव के पास फिनो बैंक के सीनियर क्रेडिट पदाधिकारी पवन कुमार पिता-नारायण यादव सा0-सिल्वे, थाना-हलसी, जिला-लखीसराय द्वारा लोन में दिए गए पैसे की वसूली करने के क्रम में पंचायत भोलमारा के बस्तागांव के पास बाईक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा इन्हें रोककर मारपीट कर की गई था अपराधी बैग में वसूल की गई राशि 83,000 रु0 लूटकर पूरब उत्तर दिशा की तरफ फरार हो गए थे। घटना के संबंध में पवन कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक, किशनगंज को सूचना दी गयी। तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने थानाध्यक्ष पौआखाली को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में थानाध्यक्ष पौआखाली, थानाध्यक्ष सुखानी, थानाध्यक्ष कोचाधामन, थानाध्यक्ष किशनगंज एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। टीम ने अनुसंधान करते हुए घटना के बारह घंटे के अंदर लूट में प्रयुक्त गाड़ी नंबर-PB07A-C2763 काला रंग का पल्सर, लूटी गई कुल राशि-76,600 रु0, तीन मोबाइल, चाकू एवं तीन अपराधी असजद गाजी, संजय कुमार, अरसद राही उर्फ राहिल को गिरफ्तार किया गया। सभी पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया।
कार्यवाई टीम में शामिल सदस्य अनवर जावेद अंसारी अनु0पु0पदा0, किशनगंज ,पु0नि0 अश्वनी कुमार थानाध्यक्ष किशनगंज, पु0अ0नि0 इकबाल अहमद खां, थानाध्यक्ष पौआखाली,।पु0अ0नि0 शिव कुमार प्रसाद, थानाध्यक्ष सुखानी पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कोचाधामन,स0अ0नि0 संजय कुमार यादव, पौआखाली एवं सुमित कुमार एवं प्रमोद कुमार दोनों तकनीकी शाखा, किशनगंज से हैं
संवाददाता सुबोध
More Stories
आगजनी की घटना में नौ परिवार हुए गृह विहीन
सैलानियों के आने पर प्रतिबंध, कोरोना को ले लगी रोक
आगजनी की घटना में दो घर सहित लाखों की संपत्ति हुई खाक