
किशनगंज:- श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किशनगंज स्थित गौशाला की भूमि से शुक्रवार को समारोहपूर्वक हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिले के शिक्षाविद राष्ट्रपति सम्मानित, सेवानिवृत्त शिक्षक, श्यामानंद झा ने निधि संग्रह कूपन का पूजन सह दीप प्रज्वलित कर किया ।
उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जन्मभूमि जन्म स्थली पर निर्माण कार्य शुभारंभ देश के पी एम नरेन्द्र मोदी के करमलों से 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भूमि पूजन से हो चुका है किन्तु राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में जन -जन की सहभागिता हो इसके लिए यहां से निधि संग्रह अभियान का शुभारंभ करते हुए मैं गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूँ। उपस्थित मंचासीन महानुभाव एवं देश के तमाम राम भक्त राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संधर्ष में विभिन्न तरीकों से योगदान देने वाले महान वर्ग भी गौरवान्वित आज हो रहें होंगे।
श्री झा ने पुनः कहा कि अपने जीवन की इस आयु में मुझे इस अवसर की कृपा राम कृपा से ही हो रहा है। साथ ही देश के 65 फीसदी युवाओं से भी राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए योगदान देने का आह्वान भी करता हूँ कि आपका समर्पण भी एक इतिहास की रचना करेगा। ये निधि संग्रह में अपना योगराशि 5001/ रूपये नगद भुगतान कर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह का शुभारंभ हेतु यहां के पहले व्यक्ति बने।
समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थानीय विभाग कार्यवाह सह अधिवक्ता सुखदेव जी एवं जिला कार्यवाह देवदास जी मंचासीन थे।वही मंचासीन श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान के जिला संयोजक मनोज गटानी ने समारोह में उपस्थित राम भक्तों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा मंच का संचालन अधिवक्ता सह स्यवं सेवक अजित कुमार दास ने किया।
संवाददाता सुबोध
More Stories
अधिप्राप्ति का कार्य सभी पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद तथा मिललर को उपलब्ध
विधानसभा में तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला
सांसद विवेक ठाकुर ने डीएम से मिल की नवादा के विकास व बुनकरों के उत्थान की चर्चा