रांची:- रांची रेल मण्डल के हटिया स्थित मण्डल अस्पताल में मण्डल रेल प्रबन्धक नीरज अंबष्ठ ने सम्पूर्ण कम्प्यूटरीकृत बायोकेमेस्ट्री एनलाइजर मशीन का उदघाटन किया। इससे रेल कर्मियों के चिकित्सा में तेजी आएगी। अब हर प्रकार की जांच कम खर्च में हो सकेगा एवं मानवीय भूल होने की संभावना कम से कम रहेगी। इसमें जैव रसायन यथा ब्लड शुगर , लिक्विड प्रोफाइल , लीवर फंकशन टेस्ट, सीरम बिलुरुबिन,लीवर एंजाइम्स आदि की त्वरित जांच हो सकेगी।
इस मौके पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार , वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जी सी हेंब्रोम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीषा वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवोदिता लकड़ा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ब्रजेश साहू , वरिष्ठ मण्डल चिकित्षधिकारी डॉ नीलम , डॉ विवेक सहाय और बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
ज्ञान का अर्थ पर्वत का शिखर नहीं, समुद्र की तलहटी है -गीत चतुर्वेदी
जनता को निर्भीक करें मुख्यमंत्री जी उद्योगपति स्वतः निर्भीक हो जाएंगे-दीपक प्रकाश
पीएम मोदी के पास किसानों की समस्या के निदान के लिए समय नहीं है- शरद पवार