
हुसैनाबाद:- पलाम-हुसैनाबाद में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार के दोपहर 1:00 बजे एक महिला अपने दो पुत्रों के साथ जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 आती मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। जिसमें मां एवं एक तकरीबन 5 वर्षीय पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।इसकी जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद आरपीएफ के जवानों स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तकरीबन 5 वर्षीय पुत्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया ।जबकि दूसरे पुत्र को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है।समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नही हो पायी है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
More Stories
दस दिवसीय निःशुल्क रांची जिला खो-खो प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
पछुआ हवा के बहाव से ठंड बढ़ी
आंदोलनकारी मोर्चा की ओर से संघर्ष तेज करने का निर्णय