मधुबनी:- जिला के विभिन्न 11 स्थानों पर कोविड सुरक्षा टीकाकरण अभियान शनिवार को 11बजे सदर अस्पताल से शुरू हुआ। शनिवार को कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी व चिकित्सक मुस्तैद देखे गए। जिले में 11 सेंटर पर कोविड टीकाकरण चिकित्सकों सहित अन्य पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया । जिला मुख्यालय में डीएम अमित कुमार ने 11 बजे कोविड-19 का टीकाकरण के लिए कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल में फीता काटकर किया। जिला मुख्यालय में कोविड सुरक्षा टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक काफी सतर्क देखे गए।सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को टीकाकरण किया गया। शनिवार को दोपहर में झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में पहुंच कर डीएम अमित कुमार ने टीकाकरण अभियान की निगरानी की तथा कई निर्देश दिए हैं।कोविड टीकाकरण सुरक्षा अभियान को अमलीजामा के लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है।
सिविल सर्जन सुनील कुमार झा ने बताया कि टीकाकरण अभियान में जिले के सभी क्षेत्रों के 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम शुरू की गई। टीकाकरण में प्रथम दृष्ट्या स्वास्थ्य कर्मियों एवं एंबुलेंस चालकों को टीका देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। यह अभियान अभी निरंतर चलता रहेगा। 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान के लिए कोल्ड चैनल सिस्टम के माध्यम से दवा की आपूर्ति की गई है। सभी जगह टीकाकरण कार्य जारी है।सदर अस्पताल में डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण करवाने के बाद स्कोर्ट टीम के साथ निगरानी किए । अन्य जगहों पर भी डीएम ने स्वयं पहुंचकर मुआयना किया है। कोविड-19 का टीकाकरण अभियान को लेकर जिले में स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह है ।आमजन भी कोविड से सुरक्षाके लिए टीकाकरण निकाल लेने को केंद्र सरकार की उपलब्धि बताया हैं।
More Stories
सुपौल में 12 साल के बच्चे की गला दबा कर हत्या, नहर किनारे मिट्टी में दबाया शव
जगदानंद पर दिए बयान का बेटे ने दिया जवाब, कहा- तेजप्रताप के बयान का बिहार में कोई महत्व नहीं
आसनपुर कुपहा से निर्मली तक दो राउंड में किया गया स्पीड ट्रायल