राँची :- नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं । नक्सलियों ने C60 कमांडो की टीम पर घात लगाकर हमला किया । पिछले 2 सालों में महाराष्ट्र में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है ।

C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया । इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं । साथ ही कई लोगों के मारे जाने की खबर है । C60 पर ठीक एक साल बाद इस तरह का हमला किया गया है । इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था ।
गढ़चिरौली में हुए इस धमाके में हताहतों की सही संख्या की पुष्टि गढ़चिरौली पुलिस की ओर से की जाए।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। :- पीएम मोदी

गढ़चिरौली में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि। उनकी शहादत को देश भूलेगा नहीं, नक्सलियों को इसका जवाब जरूर दिया जाएगा। दुख की इस घड़ी में शहीद जवानों के साथ पूरा देश खड़ा है :- मुख्यमंत्री रघुवर दास

गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट में 15 जवान की शहादत को प्रदेश भाजपा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा

*कांग्रेस को देशद्रोह की धारा हटाने की हठ अविलंब छोड़नी चाहिए,इससे राष्ट्र विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ेगा*

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज महाराष्ट्र में 15 सुरक्षाबलों की शहादत को सलाम करते हुए कहा की राष्ट्र के अनेक इलाकों में आज भी सुरक्षा बल विषम परिस्थितियों में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पूरे देश में नक्सलियों की कमर टूट गई है और वह इसी तरह की कायरता पूर्ण कार्रवाई देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रहे हैं। श्री शाहदेव ने कांग्रेस से अपने घोषणापत्र में देशद्रोह की धारा को हटाने के प्रावधान को अविलंब ड्राप करने को कहा। उन्होंने कहा नक्सलियों और देशद्रोहियों के खिलाफ देशद्रोह की धारा को और कड़ा करने की आवश्यकता है ।प्रतुल ने कहा की एक लंबी लड़ाई और सुरक्षा बल के सैकड़ों जवानों की शहादत के बाद पिछले तीन दशकों में पहली बार नक्सली बैकफुट पर आए हैं ।और इस समय अगर कोई राष्ट्रीय राजनीतिक दल देशद्रोह की धारा को हटाने की बात करेगा तो इसके अच्छे संकेत नहीं जाते हैं ।प्रतुल ने कहा राष्ट्रहित में कांग्रेस को आगे आना चाहिए और उसे अपनी गलती को सुधारना चाहिए ।कंग्रेस के मैनिफेस्टो में देशद्रोह की धारा को समाप्त करने की बात के दूरगामी खराब परिणाम हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *