
किशनगंज:- आईसीडीस विभाग में कम राशि आवंटित होने के कारण सेविकाएँ परेशान दिखी ।
शुक्रवार को सेविका- सहायिका संघ जिला पदाधिकारी किशनगंज के कार्यालय गयी लेकिन डी एम से मुलाकात नहीं होने पर डीपीओ से बात की।
मामला सीडीएस विभाग का है। आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों गर्भवती धात्री और स्कूल पूर्व शिक्षा पाने वाले 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को पोषाहार राशि दी जाती है प्रतिमाह प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में जिस हिसाब से वितरण किया जाता था इस माह उसमें से आधे लाभुकों को ही वितरण का आदेश दिया गया है ऐसे में सेविकाओं के लिए यह मुश्किल हो रहा है कि किसे पोषाहार दिया जाए किसे नहीं दिया जाए इसी मामले को लेकर किशनगंज जिला सेविका सहायिका संघ ने आज जिला पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया परंतु जिला पदाधिकारी वहां उपस्थित नहीं होने के कारण डीपीओ से बात की गई।
जहां आश्वासन मिला कि इस बार जितने लाभुकों को दिया जा रहा है उन्हें वितरण कर दिया जाए फिर आगे विभाग से बात करके अगले आदेश आने पर वितरण किया जाएगा।
संवाददाता सुबोध
More Stories
गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन यात्री घायल
मजदूरी के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाकर की युवक की हत्या, दो नामजद अभियुक्त
नेहरु युवा केन्द्र के चयन समिति सदस्य मनोनित