
चतरा:- चतरा जिले के हंटरगंज बाजार कल बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर पूरे दिन स्वतः स्फूर्त बंद रहा। बन्द से आवश्यक सेवाओ को अलग रखा गया था। बन्द का समर्थन कर रहे बिजली उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। बंद का नेतृत्व कर रहे मदन मुरारी शर्मा और सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि बिजली के खिलाफ यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से लगातार जारी रहेगा। जब तक प्रखंड में बिजली व्यवस्था में सुधार ना हो पाती है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
इधर, बिजली विभाग के कनीय अभियंता व सहायक अभियंता दोनों अधिकारी को स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं से मिल बैठकर बात करने के बाद ही यह आंदोलन को समाप्त करवाने की बात कही। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बिजली विभाग प्रखंड क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दे। उन्होंने आगे कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
More Stories
झारखंड में पांच लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी
उपायुक्त ने रात्रि भ्रमण कर झुक्की झोपड़ी बस्तियों में असहाय व गरीबों के बीच कंबल, जैकेट व गर्म कपड़े का किया वितरण
उपायुक्त ने किया गरगा डैम का औचक निरीक्षण,बीएसएल प्रबंधन के साथ मिलकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा