मुम्बई:- महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में घर तक डीजल आपूर्ति के लिए हमसफर ने अग्रणी परिवहन और लॉजिस्टिक कंपनी ओकारा ग्रुप के साथ समझौता किया है। आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया कि समझौते के तहत ओकारा समूह का नया उपक्रम ‘ओकारा फ्यूलॉजिक्स लिमिटेड’ मुम्बई , पुणे, नागपुर, ठाणे, नाशिक, औरंगाबाद, नवी मुंबई, सोलापुर समेत महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में घर तक डीजल आपूर्ति आरंभ करेगी। हमसफर की इस सुविधा के तहत उपयोगकर्ता फ्यूल हमसफर एप पर ऑर्डर दे सकते हैं और डीजल की वांछित मात्रा तथा मनचाहा आपूर्ति स्थल चुन सकते हैं। इस अवसर पर ओकारा फ्यूलॉजिक्स के निदेशक एवं सह-संस्थापक जोरावर सिंह ने कहा, “ओकारा फ्यूलॉजिक्स महाराष्ट्र के विभिन्न प्रमुख शहरों में किसानों, हाउसिंग सोसाइटियों, होटलों, अस्पतालों, मॉल्स, निर्माण स्थलों, उद्योगों, बैंक्वेट तथा डीजल के अन्य थोक खरीदारों को आपूर्ति करेगी।” हमसफर के सह-संस्थापक और तकनीक प्रमुख दिलप्रीत सदाना ने कहा, “ओकारा ग्रुप के साथ हमारा गठजोड़ मुख्य रूप से महाराष्ट्र में घर तक डीजल आपूर्ति की सेवा प्रदान करने तथा हाउसिंग सोसाइटी, उद्योग, मॉल, जैसी संस्थाओं को डीजल की नियमित आपूर्ति के साथ मदद करने के लिए है। यह ग्राहकों को भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल पंप से अपने ठिकाने तक ले जाने के झंझट से बचाता है। इससे ईंधन ढुलाई के असुरक्षित तरीकों से निजात भी मिलेगी और हमसफर आपूर्ति डिस्पेंसरों के जरिये बेहद सुरक्षित तरीके से ढुलाई सुनिश्चित होगी।”
More Stories
लखीसराय में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
हथियार के साथ चार गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लाकर विश्व में भारत का मान – सम्मान को बढ़ायाः रजनीश पांडेय