सिमडेगा:-   सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एनएच-143 पर पण्डरीपानी टापूडेगा प्रधानटोली के पास जिला-स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान टाटा सफारी कार में भारी मात्रा में गांजा पकड़ा गया. गांजा झारखण्ड-बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश होते हुये नेपाल ले जाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में ओडिशा से नेपाल ले जाया जा रहा था. ठेठईटांगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान एक सफेद रंग की टाटा सफारी वाहन,  वहां पहुंची, जिसे रूकने का इशारा किया गया. उसी वक्‍त वाहन के चालक एवं वाहन में बैठा एक अन्य व्यक्ति वाहन को किनारे करते-करते वहां से भागने लगा. परन्तु सतर्क एवं सजग ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने खदेड़कर दोनों को धर-दबोचा. पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने अपना-अपना नाम क्रमशः उत्तर प्रदेश निवासी  संतोष कुमार एवं  मो रिजवान खान बताया. गहन पूछ-ताछ करने पर यह भी बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में गांजा लोड है, जिसे ओडिशा से झारखण्ड-बिहार के रास्ते अमेठी (उत्तर प्रदेश) ले जाया जा रहा है, जहां से खेप को नेपाल भेजना था. तलाशी के दौरान टाटा सफारी कार से 29-पैकेट प्लास्टिक रेपर में सुरक्षित रखा गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन-109 किलो 400 ग्राम पाया गया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाज़ारों में इसका अनुमानित मूल्य करीब 54 लाख 70 हजार रुपये बताया जा रहा है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. 
ठेठईटांगर थाना प्रभारी सहित उनकी पुलिस टीम को इस विशेष उपलब्धि के लिये   एक अच्छी नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.

तस्‍करों की नाकामी

सिमडेगा जिला पुलिस ने सिमडेगा से सटे सीमावर्ती राज्यों क्रमशः ओडिशा एवं छत्तिसगढ़ की ओर से सिमडेगा जिला क्षेत्र होते छिप-छिपाकर झारखण्ड एवं बिहार राज्यों से होते गांजे की खेप नेपाल ले जाते विभिन्न थाना एवं ओपी पुलिस टीम की लगातार तत्परतापूर्ण कारगर पुलिसिया कार्रवाई से विगत 09-माह में कुल-1830 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ कुल-28 शातिर गांजा तस्करों को धर-दबोचा है, जिसमें कुल-13 वाहन भी जब्‍त किए जा चुके हैं.

One thought on “वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *