
ठाकुरगंज:- सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिषर स्थित आर टी पी एस कॉउंटर पर राशन कार्ड में परिवार के छुटे हुए सदस्यों का नाम जोड़े जाने को लेकर भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी , जिसे से तत्काल प्रखण्ड परिषर में अफरातफरी जैसा माहौल कायम हो गया , भीड़ को देख तत्काल अन्य लोगो को भी पता नही चला पा रहा था कि अचानक महिलाओं की उमड़ी यह भीड़ किस कारणों से है । बहरहाल उक्त कॉउंटर पर स्थिति को काबू में करने हेतु तत्काल ठाकुरगंज पुलिस की महिला कर्मियों को लगाया गया किन्तु हालात यथावत रहे । बाद में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के हस्तक्षेप के उपरांत माइकिंग कराने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया , इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में यह अफवाह फेल गयी कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि सोमवार है जिसे सुनकर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से महिलाओं का जत्था छोटे बच्चों को गोद मे लिए प्रखण्ड पहुचने लगी । बताते चले कि बीते वर्ष पूर्व राशन कार्ड बनाने को लेकर हजारों लोगों ने आवेदन किया था किंतु राशन कार्ड बनने के उपरांत सेकड़ो परिवार के लोगो का नाम राशन कार्ड में किसी कारणवश नही जुड़ सका था जिसे लेकर पुनः इनदिनों प्रखण्ड मुख्यालय में छुटे हुए परिवार के लोगो का आवेदन लिए जाने का कार्य जारी है । इस समंध में प्रखण्ड मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लोगो के बीच गलत संदेश स्थानीय लोगो द्वारा दिया गया कि सोमवार को आवेदन की अंतिम तिथि है , बहरहाल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने लोगो से कहा कि किसी प्रकार की भ्रामक सन्देश से बचे आराम से आकर अपना आवेदन करें , सभी का आवेदन लिया जाएगा अभी समय है ।
More Stories
31जनबरी 2021 को सरकारी स्कूल मैदान बखोरापुर मे स्वास्थ्य जांच शिविर होगा आयोजन
इस वर्ष शुरू हो जाएगा आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 का कामः CM नीतीश
दरभंगा की ज्योति से PM मोदी करेंगे संवाद, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होगी साइकिल गर्ल