रांची:- सिमडेगा में 10 मार्च से शुरू होने वाली हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों की 22 टीमें शामिल होंगी । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल इसका उदघाटन करेंगे।
चैंपियनशिप में हिस्सा लेने सिमडेगा पहुंचे जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी काजिल ने कहा कि सिमडेगा आकर उन्हें अच्छा लग रहा है। व्यवस्था अच्छी है। वहीं जम्मू कश्मीर टीम की मैनेजर अंजलि ने कहा कि टीमों को पूरी सुविधा दी गई है। चैंपियनशिप मे अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है
पश्चिम बंगाल टीम की मैनेजर इंद्रपाल कौर ने खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। कहा कि सिमडेगा आकर उन्हें अच्छा लग रहा है। की सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 22 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिन के 11ः30 बजे इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे।
More Stories
रांची रेल मण्डल में संविधान निर्माता को याद किया गया
लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित
कुटे स्थित विस्थापित भवन में पुलिसकर्मियों के लिए 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार