सिमडेगा:- सिमडेगा सदर अस्पताल में आज उस समय अफरा तफरी मच गई, जब खिड़की के छज्जे पर चढ़कर एक मरीज नीचे कूदने की कोशिश करने लगा। मरीज का नाम विनोद बताया गया है। यह भी बताया गया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आनन फानन में पुलिस को बुलाया गया लेकिन लोगो की समझ में नहीं आ रहा था कि उसे कैसे उतारा जाए। अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया। उन्होने भी काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद अस्पताल में बिजली का काम करनेवाला मोहम्मद असीम सीढ़ी लगा कर उपर चढा और उसे रस्सी से बांध कर नीचे उतारा। करीब 45 मिनट तक विनोद छज्जे पर चढा रहा। बताया गया कि विनोद पहले बहुत नशा करता था। तबीयत बिगड़ने के बाद इसे अस्पताल के वार्ड चार में एडमिट किया गया था। आज उसे उतारने के बाद फिर से वार्ड में कडी सुरक्षा के साथ रखा गया है।
More Stories
भारत ने शूट आउट में ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-2 से किया शूट
धोनी पर धीमे ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
वर्दी मेरा जुनून“ की एक और शाखा खुला, सेना में जाने के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित