होशियारपुर:- पंजाब में होशियारपुर जिले के तलवाडा में बस स्टैंड बैरियर के समीप आज एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी की तेेज रफ्तार बस की कार से सीधी भिडंत में कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने यहां बताया कि मृतकों की शिनाख्त सुशील कुमार (20),कुलदीप सिंह (21), सरबजीत सिंह और तीन साल के बच्चे के रूप में की गई है । ये सभी रोली गांव के हैं।
सूत्रों के अनुसार करतार कंपनी बस तलवाडा से मुकेरियां जा रही थी । बस स्टैंड बैरियर के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गयी । हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गये । शवाें को तलवाडा बीबीएमबी अस्पताल में रखा गया है ।
तलवाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
पत्नी के किसी और के साथ थे अवैध संबंध, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल: टिकैत के साथ कर रहे मीटिंग
दिल्ली हिंसा के बाद से गायब हैं पंजाब के 100 से अधिक किसान