
जमशेदपुर:- पोटका के पहाड़पुर गांव में किसानों के द्वारा लगाए गए धान के फसल को हाथियों के झुंड ने पूरी तरह नष्ट कर दिया ,वहीं फसल नष्ट होने से किसान काफी चिंतित हैं,वहीं सूचना मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार पहाड़पुर गांव पहुँचे ,जहाँ खेतो में हाथियों द्वारा नष्ट किये गए धान की फसल को देखा ।
किसानों का कहना है की आये दिन आस पास के जंगलों से हाथियों का झुंड आते रहते हैं ,इस बार 2 एकड़ में लगाये गए धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया,अगले साल भी नष्ट कर दिया था ।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखण्ड -उड़ीसा के सीमा व्रती इलाके के पहाड़पुर गांव में हांथीयों की झुंड ने खेतो में लगे धान की चारा को नष्ट कर दिया ,हम कृषक भाइयों के किये जल्द से जल्द मुवावजा दिलाने का काम करेंगे ।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण