लोकसभा चुनाव (लोकसभा चुनाव 2019) में एनडीए की भारी जीत के बाद नरेन्द्र मोदी (नरेन्द्र मोदी) के दूसरे प्रधानमंत्री कार्यकाल के लिए नई टीम को लेकर गुरुवार को बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कई नेताओं के पास बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का फोन आया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, निर्वाचित पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद जिन बीजेपी नेताओं को कॉल गई वे हैं- नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़ा, धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, गिरिराज सिंह, बाबुल सुप्रियो, मंसुख लाल मंडाविया और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर।
डीवी सदानंद गौड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- “मेरे पास अमित शाह का फोन आया। उन्होंने कहा कि वे पीएम आवास पर पांच बजे पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह में सात बजे आ जाएं। शाम पांच बजे पीएम मोदी कैबिनेट और अन्य कैबिनेट सहयोगियों के साथ चाय पर मिलेंगे और उसके बाद हम सभी राष्ट्रपति भवन शपथ के लिए जाएंगे।”