
संत जोसेफ अस्पताल की स्थिति दयनीय
जमशेदपुर:- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में जमशेदपुर परिसदन में कोल्हान के डीसी ,सीएस की समीक्षा बैठक संपन्न स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि आपस में तीनों उपायुक्त और सभी सिविल सर्जन आपसी तालमेल के साथ महामारी से निपटने के लिए टीम भावना से काम करेंगे, साथ ही साथ श्री गुप्ता ने निजी अस्पतालों, स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि कोरोना की इस जंग में आगे बढ़कर सरकार की मदद करें ।
दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड-19 के लिए अस्पताल संत जोसेफ की स्थिति दयनीय है सूत्रों के अनुसार 10 दिनों में 7 मरीज जिला प्रशासन द्वारा संत जोसेफ अस्पताल भिलाई पहाड़ी को भेजा गया है सहायता के नाम पर संत जोसेफ अस्पताल को अब तक कोई सहयोग नहीं मिलने से अस्पताल के कर्मचारियों की स्थिति चिंताजनक है ,कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मरीजों को देखने के लिए हमेशा पीपीई किट बदलना पड़ता है और मरीजों की खाने पीने की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा ही की जा रही है।
More Stories
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
खनिज संपदा में सुधारवादी कदम से बढ़ेगा रोजगार उद्योग धंधा, झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ-धर्मेन्द्र प्रधान
कोविड-19 के बचाव के लिए शुरू हुआ कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान