किशनगंज :- सीमावर्ती क्षेत्र में बीते चार महीने से हाथियों के द्वारा मचाए जा रहे उत्पात से ग्रामीण सहमे हुए हैं। नेपाल के जंगलों से भटककर भारतीय सीमा क्षेत्र में हाथियों के झुंड के प्रवेश करने से इलाके में दहशत का माहौल है। खासकर सीमावर्ती इलाके के ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं। हाथियों के प्रवेश करने की सूचना मिलते ही लोग टीन पीटकर व आग का मशाल बनाकर बचाव करते हैं। हाथियों के झुंड के घुस आने का नुकसान यह है कि एक तो फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचा जाता है। दूसरा गांवों में घुस आने से जानमाल को नुकसान पहुंचाता है। घरों को तोड़कर अनाजों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाता है। आये दिन ऐसी घटना घटती रहिती है ।पिछले कुछ सालों में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण डर डर कर जी रहे हैं । लेकिन विभाग के द्वारा कोई ठोस पहल आज तक नही किया गया है नतीजा ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।