हमीरपुर:- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले में सोमवार को देर शाम देवी प्रतिमा का पंडाल लगाने राठ आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों और एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मुस्करा थाने के नीम का डेरा गांव निवासी 18 वर्षीय सत्यम पुत्र नारायणदास, 13 वर्षीय अमर सिंह पुत्र सुघर सिंह और 15 वर्षीय लवकेश पुत्र कर्ण सिंह की मौत हो गयी। तीनों साथी देवी पंडाल में साउंड सिस्टम
लगाने के लिए एक बाइक से राठ जा रहे थे।
जैसे ही बाइक राठ स्थित श्यामला देवी के मंदिर के पास ही पहुंची, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।