हमीरपुर:- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों में भाषा और गणित विषयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण अभी तक नहीं कराये जाने पर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया है।
बीएसए कल्पना जायसवाल ने रविवार काे बताया कि शासन के सख्त आदेश हैं कि प्रत्येक प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों व कंपोजिट विद्यालय के भाषा और गणित विषयों के सभी शिक्षकों को 15 सितंबर तक प्रशिक्षण देने के आदेश थे। ताकि प्रशिक्षित शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पढ़ा सकें। शासन ने जिला स्तर के कई शिक्षकों को प्रयागराज जिले से प्रशिक्षित करा दिया है। इन्हीं मास्टर ट्रेनर को जिले के सभी सात ब्लाॅक में शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया गया था। इसके लिये शासन ने 17.70 लाख रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया था।
बीएसए ने दो सप्ताह पहले सभी एसडीआई को प्रशिक्षण संपन्न कराने की स्मरण पत्र व चेतावनी दी थी, मगर इसका कोई असर नहीं हुआ। शासन ने प्रशिक्षण कराने की जिम्मेदारी जिला समन्वयक (डीसी) विपिन
कुमार को दी थी। डीसी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों का कोई सहयोग न मिलने के कारण प्रशिक्षण नहीं हो सका। इसके बाद बीएसए जायसवाल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *