
हाजीपुर:- बिहार के वैशाली जिले से आज दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां पर बैखोफ अपराधी दिनदहाड़े एक्सिस बैंक से लाखों की मोटी रकम लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, घटना हाजीपुर के बिदुपुर थानाक्षेत्र के कंचनपुर इलाके की है, जहां पर 4 बाइक सवार नकाबपोश अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर घुस गए। सभी अपराधियों के पास हथियार थे। उन्होंने ग्राहकों को हथियार दिखाकर एक तरफ कर दिया और बाकी अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद 40 लाख की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। अपराधियों ने इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बता दें कि लूट की रकम की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
More Stories
सोए अवस्था में विधवा महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जिले में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाया गया छापेमारी अभियान, दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त
बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी अभियान में आपत्तिजनक सामान नहीं हुआ बरामद