
चतरा:- राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए प्राकृतिक हादसा एक दुखद और दर्दनाक घटना है। इस घटना में राज्य के मजदूर भी प्रभावित हुए हैं। जिसके प्रति राज्य सरकार पूरी गंभीर है। भोक्ता तीन दिवसीय दौरे पर इन दिनों चतरा में है। चमोली घटना पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस दर्दनाक हादसे में कई मजदूर अपनी जान गवा चुके हैं। तथा कई मजदूरों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। इसे लेकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। झारखंड के रामगढ़, लोहरदगा तथा बोकारो जिले के भी कई मजदूर वहां फंसे हुए थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इस मामले में झारखंड सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा हमने प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि वे मजदूरों के मामले में जितना संभव हो सके उतना मदद पहुंचाये। इस मामले को लेकर वे लगातार वहां के जिलाधिकारी से सीधा संपर्क में है। श्रम विभाग की ओर से दो पदाधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। जिसमें रामगढ़ तथा लोहरदगा के श्रम अधीक्षक शामिल है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि मजदूरों के परिजन यदि वहां जाकर उनसे मिलना चाहते है। तो उन्हें वहां ले जाने तथा उन्हें रहने, खाने की समुचित व्यवस्था की जाए। जो मजदूर वापस आना चाहते हैं उन्हें बस, ट्रेन या फिर हवाई मार्ग से वापस लाने की समुचित व्यवस्था की जाए। झारखंड सरकार इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। तथा मजदूरों का हर संभव मदद करने में लगी है।
More Stories
झारखंड में तलाशी अभियान के दौरान ब्लास्ट, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
बजट में कोई विजन और प्रतिबद्धता नहीं, दिशाहीन है बजट- सुदेश कुमार महतो
मंडल रेल प्रबंधक ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन