
रांची:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आज राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के द्वारा राज भवन में संस्थापित भव्य “राष्ट्रीय चरखा“ का उद्घाटन किया गया।
राजभवन की शोभा बढ़ाने के लिए स्टेनलेस स्टल का 400 किलोग्राम वजन का यह चरखा धूप-बारिश में सदियों तक खराब नहीं होगा। इस तरह का भव्य चरखा पूर्व में दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाद झारखंड के राजभवन में स्थापित किया गया है। इस भव्य चरखे की लागत करीब 15 लाख रुपये बतायी गयी है। लॉकडाउन के कारण एक सादे समारोह में राज्यपाल ने इस राष्ट्रीय चरखे का उदघाटन किया। इस मौके पर राजभवन के कई अधिकारी उपस्थित थे।
शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शिलान्यास भी किया
राज्यपाल ने आज राजभवन स्थित मूर्ति गार्डेन में “झारखण्ड के वीर शहीदों की मूर्तियों के संस्थापन“ के लिए शिलान्यास किया गया। विदित हो कि इसके अंतर्गत बाबा तिलका माँझी,नीलाम्बर-पीताम्बर,तेलंगा खड़िया,गया मुण्डा, वीर बुधु भगत,सिदो-कान्हु, टाना जतरा भगत,दिवा किशुन,अल्बर्ट एक्का के अतिरिक्त स्वामी विवेकानंदकी प्रतिमा-मूर्ति स्थापित करने की योजना है।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण