राज्यपाल ने विस के विशेष सत्र का आदेश रद्द कर संविधान-कानून का पालन किया:तरुण चुग

चंडीगढ़:- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा है कि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाने के फैसले को वापस लेकर संविधान और कानून की रक्षा की है।

उन्होंने गुरुवार को यहां एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के संयाेजक अरविंद केजरीवाल के इशारों पर झूठ की राजनीति को आधार बनाकर अपने अहम की पूर्ति के लिए विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाने के प्रयास में थे। उनके इस संविधान और कानून विरोधी फैसले को राज्यपाल ने वापस लिया है।

श्री चुघ ने कहा कि जिस पार्टी के पास विधानसभा में 92 विधायक हैं, वह भाजपा पर झूठे आरोप लगाने के बाद विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने का ड्रामा रच कर प्रदेश की जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से हटाने की कोशिश में है। मान सरकार अभी तक भाजपा के विरुद्ध कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाए हैं। श्री मान एक तरफ विश्व बैंक से 1200 करोड़ से अधिक राशि का कर्ज ले रहे हैं, दूसरी तरफ विशेष अधिवेशन बुला कर प्रदेश की जनता की कमाई बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *