
नयी दिल्ली:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में पत्रकारों, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हाल ही में दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की।
श्री सिंह ने सदन में शून्यकाल के दौरान पत्रकारों, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हाल ही में राजद्रोह के आरोप में दर्ज की गई प्राथमिकी वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में चार-पांच लोगों के खिलाफ एक जैसी प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक षड्यंत्र है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राजद्रोह दर्ज करने वाली धाराएं अंग्रेजों के शासन के समय की है इनका इस्तेमाल आधुनिक भारत में नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए।
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेसी नेता शशि थरूर और कई प्रमुख पत्रकारों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजद्रोह और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
More Stories
Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी, तमिल भाषा नहीं सीख पाने का है मलाल
ISRO के सफलापूर्वक लॉन्च पर पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को दी बधाई, बोले- यह ऐतिहासिक क्षण
एग्जाम देने वाले छात्रों से बोले पीएम मोदी, योद्धा की तरह करें परीक्षाओं की तैयारी