
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदारी से टैक्स देने वालों को पुरस्कृत करने के लिए बृहस्पतिवार को डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स के अगले चरण की शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरूआत करेंगे। हालांकि, सरकार की ओर से टैक्स सुधारों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मंच की शुरुआत के साथ पिछले छह साल में प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर किए गए सुधारों को आगे ले जाने की उम्मीद है।
टैक्स रिफॉर्म्स के लिए केंद्र सरकार ने लिए ये फैसले
टैक्स रिफॉर्म्स में पिछले साल कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) की दर 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दी गई थी। इसके अलावा नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर 15 फीसदी की गई थी। साथ ही डिबिडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) हटाना और अधिकारी व करदाता का आमना-सामना हुए बिना कर आकलन (Faceless E-Assessment) शामिल हैं। टैक्स रिफॉर्म्स के तहत दरों (tax Rates) में कमी करने और प्रत्यक्ष कर कानूनों को आसान बनाने पर जोर रहा है. आयकर विभाग के काम में दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए भी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से कई पहल की गई हैं।
More Stories
आटीआई हज़ारीबाग़ में नामांकन के लिए साक्षात्कार 28 एवं 29 जनवरी से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वृद्ध महिला का 10 मिनट में वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया
एक व्यक्ति भी चाहे तो बदलाव कर सकता है-उपायुक्त