
नई दिल्ली:- कोरोना के कारण सूरत में हीरा कारोबारी के बिजनेस को काफी नुकसान पहुंचा था। हालांकि अब डिमांड में फिर से तेजी आने लगी है। निर्यात में सुधार के कारण हीरा कारोबारियों ने वर्कर्स की लंबी-लंबी छुट्टियां कैंसल कर दी हैं। उनकी तीन सप्ताह की छुट्टियां घटाकर एक सप्ताह दस दिन की कर दी गई हैं। इन वर्कर्स को जल्द से जल्द काम पर वापस आने को कहा गया है।
1.95 अरब डॉलर का निर्यात
अक्टूबर महीने में पॉलिश्ड डायमंड का निर्यात पिछले साल के स्तर पर पहुंच गया। यह हीरा व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। अक्टूबर 2019 में भारत से 1.95 अरब डॉलर का पालिश्ड डायमंड निर्यात किया गया था। GJEPC के वाइस प्रेसिडेंट विपुल शाह ने कहा कि नए निर्यात ऑर्डर आने से कारोबार की स्थिति में सुधार आया है।
छुट्टियां कम की गईं
शाह ने कहा कि नए ऑर्डर और बैकलॉग क्लियर करने के कारण इस साल दिवाली पर मिलने वाली छुट्टियां घटा दी गईं। अमूमन डायमंड कटर को दिवाली पर 3-4 सप्ताह की छुट्टियां मिलती थीं। इस साल इसे घटाकर एक सप्ताह के लिए कर दिया गया है। अमेरिका और ईस्ट के देशों से डिमांड में काफी तेजी आई है।
More Stories
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होः बिनोद शर्मा
भाजपा नेता केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाये-कांग्रेस
कोरोना आपदा में जनता सेवा छोड़ अपनी सेवा में लगी रही हेमन्त सरकारःकेदार हाजरा