
मुंबई:- विदेशों में पिछले सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर सोने में के दाम उतर गये जबकि चांदी की चमक बढ़ गई।
गत सप्ताह एसीएक्स वायदा बाजार में सोना 265 रुपये गिरकर 48,702 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। सोना मिनी भी 290 रुपये की साप्ताहिक नरमी के साथ 48,745 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पीली धातु पर दबाव रहा। सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 21.45 डॉलर लुढ़ककर 1,827.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 7.70 डॉलर की गिरावट में 1,827.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान 0.61 डॉलर कमजोर हुई और सप्ताहांत पर 24.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।
घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चांदी 533 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 64,767 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 432 रुपये उछलकर 64,737 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
More Stories
कार्तिक की धमाका का टीजर रिलीज
बॉलीवुड में कमबैक करने के लिये उत्साहित है निमरत कौर
पारो को लेकर बेहद आशान्वित है पूनम दुबे