
मुंबई:- विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट से घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार को सोने-चाँदी की चमक फीकी पड़ गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 445 रुपये यानी 0.90 प्रतिशत की नरमी के साथ 48,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना मिनी भी 445 रुपये लुढ़ककर 48,909 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। चाँदी 786 रुपये यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,235 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 811 रुपये फिसलकर 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 5.45 डॉलर लुढ़ककर 1,843 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 14.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,840.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 25.27 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
More Stories
भारतीय क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ी पहुंचे मुंबई, घर में पृथकवास पर रहने की दी सलाह
बॉडीगार्ड शेरा के साथ सरदार लुक में नजर आए सलमान खान
मार्च 2021 से टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान