नवादा:- प्रसिद्ध कथा वाचक धार्मिक पंडित स्वामी गोखले जी महाराज ने कहा है कि अन्याय व अत्याचार के नाश के लिए ही पृथ्वी पर भगवान अवतार लेते हैं। वे मंगलवार को नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के भट्टा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ में प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब धर्म की हानि होती है,अत्याचार बढ़ता है, तब-तब भगवान मानव शरीर धारण कर आताताइयों व अन्याय के नाश के लिए पृथ्वी पर अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि द्वापर काल में जब कंस सहित कई राक्षसों का आतंक पृथ्वी पर बढ़ गया था, आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया था ।तभी भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया ।कन्स सहित सभी राक्षसों का वध कर उन्होंने धरा धाम पर शांति स्थापित कर स्वर्ग सिधार गए । उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कर्म की प्रधानता पर बल दिया है। सही मायने में जीवन में जो भी है इंसान का कर्म फल ही है ।उन्होंने कहा कि यहां तक कि सुख-दुख भी किसी भी इंसान के कर्मों का ही फल है । गोखलेश शास्त्री ने संगीतमय प्रवचन करते हुए कहा कि समाज के एक – एक लोगों को अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध शंखनाद करनी चाहिए। ताकि पृथ्वी पर शांति स्थापित हो सके ।
More Stories
एक कि.मी का सफर तय कर वैक्सीन लेने पहुंचे 81 वर्षीय बाबूराम हेम्ब्रम
पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, महिला की शिनाख्त नही
विधानसभा अध्यक्ष ने साइमन मरांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया