लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिये अगले साल 10 से 12 फरवरी तक ‘ग्लोबल इनवेसअर समिट’ का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में फरवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की। इसके रोडमैप के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश, देश में औद्योगिक निवेश के ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ के रूप में उभर कर सामने आया है। उत्तर प्रदेश, देश की 06वीं अर्थव्यवस्था से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
योगी ने कहा कि आगामी 10, 11 और 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है। इस बार इस समिट में निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य 10 लाख करोड़ रुपये तय किया गया है। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अभूतपूर्व होगी और नए उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *