
छपरा:- बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक युवती का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर गल्ला मंडी से एक युवती का शव बरामद किया गया है। मृतक युवती की पहचान ब्रह्मस्थान निवासी अजय राय की 20 वर्षीय आरती देवी के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के मशरक रेलवे स्टेशन के समीप की रहने वाली आरती ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही आरती देवी के ससुराल वालों द्वारा बराबर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था, जिसके लिए कितनी बार पंचायत भी हुई थी। मामले में पुलिस ने मृतका के पति अजय राय को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
More Stories
धरमगंज नाईट राइडर्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) ने ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब जूनियर को 36 रनों से पराजित किया
2 दिनों से लापता संजय का तालाब में तैरता मिला बॉडी, इलाके में सनसनी
ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया