
बहराइच:- उत्तर प्रदेश में बहराइच के रानीपुर क्षेत्र में मंगलवार को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक बालिका की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रानीपुर क्षेत्र के रानीपुरवा गांव निवासी मुस्कान (09) पुत्री सतीश कुमार दोपहर में घर के सामने सड़क पा रही थी। इस बीच बहराइच की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर दूर जा गिरी। परिवारीजन ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज बहराइच ले गए। यहां पर हालत गंभीर देखकर चिकित्सक लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर करने का कागजात तैयार कर रहे थे कि बालिका ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने वैक्सीनेशन को कोरोना पर अंतिम प्रहार बताया
बलिया में दो टैंपों की टक्कर में एक की मृत्यु,पांच घायल
औरैया में पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद सास को भी किया घायल