
गिरिडीह:- बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत अंतर्गत सलेडीह गांव में खलिहान में रखे पुआल का रखवाली कर रहे माँ और दो बच्चियां जिंदा जल गए । घटना रविवार देर रात की है। बताया जाता है कि सलेडीह गांव के सीताराम यादव की माँ मसोमात मुंद्रिका देवी (55), गुड़िया कुमारी (17), और झूली कुमारी (7) ये तीनों अपने खलिहान में रखे पुआल का रखवाली करने के लिए झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। ठंड से बचने के लिए वहीं बोरसी जलाकर रखी हुई थी। इसी बीच तीनों को गहरी नींद आ गई तथा आग झोपड़ी में पकड़ लिया और तीनों की घटनास्थल पर हीं दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हीं सोमवार की सुबह बिरनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
म्यांमार में प्रदर्शनकारियों पर फिर से बल प्रयोग, दागे गए आंसू गैस के गोले
नए उद्योग लगाने के पहले बंद होते उद्योगों को शुरू कराए राज्य सरकार-आदित्य साहू
हेमंत सरकार में उग्रवाद और नक्सली गतिविधियों का तेजी से हो रहा विस्तार-भाजपा