
ब्रिस्बेन:- भारत ने गाबा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर ऐतिहासिक बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी दिखाया और अंतिम दिन 324 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। इस दौरान शुभमन गिल ने बड़ा रिकाॅर्ड बना दिया है।
गिन ब्रिसबेन में ओपनर के रूप में 50 प्लस रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 44 साल बाद ये कमाल किया है। इससे पहले पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सन् 1977 में ब्रिस्बेन में 50 प्लस रन बनाए थे। गिल ने अपनी पारी के दौरान 146 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 91 बनाए। वह नाथन लायन की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए।
इसी के साथ ही गिल इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में चौथे स्थान पर रहे हैं। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के दौरान 259 रन अपने नाम किए। भारत के लिए इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी :
नाबाद 274 ऋषभ पंत
271 चेतेश्वर पुजारा
268 अजिंक्य रहाणे
259 शुभमन गिल
चौथी इनिंग में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने गिल :
सुनील गावस्कर : 117 रन
शुभमन गिल : 91 रन
सुनील गावस्कर : 67 रन
सुनील गावस्कर : 64 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल का स्कोर :
45 रन (65)
नाबाद 35 रन (36)
50 रन (101)
31 रन (64)
7 रन (15)
91 रन (146)
More Stories
बांग्लादेश ने सउदी अरब पर ड्रोन हमले की निंदा की
इजरायल में फिर से रेस्तरां, स्टेडियम, सीमा खुलेगी
1.9 ट्रिलियन की कोविड राहत योजना को बाइडेन ने दी मंजूरी