रांची:- दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) की रांची मंडल शाखा विविध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में काम करते आ रही हैं । संगठन सदैव सामाजिक कार्य में अग्रणी रहती है और समय-समय पर अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में भी मदद करती है । आज दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) की रांची मंडल शाखा की अध्यक्षा प्रियम्वदा गुप्ता के नेतृत्व में सर्वो की जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन्न हुई । बैठक में विविध सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यो की रूप रेखा तैयार की गयी तथा आगामी गणतन्त्र दिवस की तैयारियों का जाएज़ा लिया गया । इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो), रांची की उपाध्यक्षा पायल पल्लवी, उपाध्यक्षा शोभा अग्रवाल, सचिव नीतू शंकर, सदस्या श्रेया झा, रेखा सिंह एवं संगठन की सभी सदस्याएं उपस्थित थीं ।
’