
नई दिल्ली:- ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर कब्जा करने वाली भारतीय टीम की आगामी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ होने वाली है जिसकी शुरूआत 5 फरवरी से चेन्नई से होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ जो भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को जगह दी है। वहीं तीसरे नम्बर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे स्थान पर कप्तान विराट कोहली को रखा है। टीम में पांचवें नम्बर पर के लिए अजिंक्य रहाणे को रखा है जिनकी कप्तानी में भारत ने बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर एक बार फिर अपने नाम की। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट में 89 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में योगदान दिया था।
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो गंभीर ने अकसर पटेल, ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन के साथ कुलदीप यादव को मौका दिया है। वहीं टीम में दो तेज गेंदबाजों को रखा है जिसमें एक सीनियर पेसर जसप्रीत बुमराह और दूसरे युवा खिलाड़ी सिराज शामिल हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट को लकर गंभीर द्वारा बनाई गई प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अकसर पटेल, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
More Stories
आयकर छापे में 1000 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा
अब 70 एकड़ से बड़ा होगा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का परिसर
इग्नू ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम-2021 के लिए प्रवेश की घोषणा की