मुंबई:- देश की प्रमुख गैस कंपनी गेल इंडिया को उम्मीद है कि कोच्चि-बेंगलुरु लाइन का पहला चरण जनवरी तक पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी ने कोच्चि-मंगलौर गैस पाइपलाइन का काम काफी देरी के बाद पिछले सप्ताह पूरा किया है। गेल के दक्षिणी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक प्रभारी पी मुरुगेसन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने पाइप बिछा दिए हैं और 95 किलोमीटर लंबे कुट्टनाड-वलियार मार्ग पर दबाव परीक्षण किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि इसे जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।’’
कोच्चि-बेंगलुरु गैस पाइपलाइन परियोजना की कुल लंबाई 620 किलोमीटर है और इसका पहला चरण पलक्कड़ के कुट्टनाड से शुरू होकर केरल-तमिलनाडु सीमा पर स्थित वालयार तक है। दाब परीक्षण पूरा होने के बाद पाइपलाइन से पलक्कड़ शहर के साथ ही जिले के कांजीकोड़ और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी।
More Stories
भैरव सिंह की रिमांड अवधि पूरा, जेल भेजा जाएगा
घर में लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट
14वें वित्त आयोग कर्मियों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन 30वें दिन भी जारी