पूर्वोत्तर रेलवे में माल लदान 25 प्रतिशत बढ़ा

गोरखपुर:- पूर्वोत्तर रेलवे में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान अगस्त माह तक 1.85 मीलियन टन माल का लदान हुआ जो गत वर्ष इसी अवधि में हुए माल लदान 1.47 मिलियन टन की तुलना में 25 प्रतिशत से अधिक है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अगस्त 2022 तक माल लदान हेतु निर्धारित लक्ष्य 1.55 मीलियन टन था। इस अवधि लक्ष्य की तुलना में 19.6 प्रतिशत अधिक माल लदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि मंडल, मुख्यालय तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर लोडिंग एवं अनलोडिंग के विभिन्न आयामों पर त्वरित निर्णय हेतु बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) का गठन किया गया है। इनके प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे पर नये माल यातायात को रेलवे पर लाने में सफलता मिली।

पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में वृद्धि के लिये ’गति शक्ति मल्टी माॅडल कार्गों टर्मिनल‘ विकसित किये जा रहे हैं। अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर 03 गतिशक्ति मल्टी माॅडल कार्गो टर्मिनल तैयार कर फर्मों को उपलब्ध कराया गया है। इनमें मेसर्स हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड साइडिंग, नकहा जंगल, मेसर्स अदानी एग्रो लाॅजिस्टिक (कन्नौज) लिमिटेड साइडिंग, जशोदा तथा मेसर्स अंकुर उद्योग लिमिटेड साइडिंग, सहजनवा गतिशक्ति मल्टी माॅडल कार्गो टर्मिनल सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *