
देवघर:- उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 09 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों को उनके गृह जिलों में हीं सम्मानित किये जाने का निदेश दिया गया है।
भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलान्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन प्राप्त कर रहे स्वतंत्रता सेनानी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जाना है। इसके तहत झारखण्ड अन्तर्गत कुल-05 स्वतंत्रता सेनानी को ।ज् भ्व्डम् सम्मानित किया जाना है। जिसमें चार देवघर जिला के और एक हजारीबाग जिला के स्वतंत्रता सेनानी शामिल हैं। देवघर जिलान्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित सेनानियों में विश्वनाथ पाण्डेय, पता- बैजनाथ लेन, प्रखण्ड-देवघर, देवी प्रसाद सिन्हा, पता-ग्राम-सिमला, प्रखण्ड-सारठ, देवघर, कालीचरण तिवारी, पता-ग्राम-पथरडा, प्रखण्ड-सारठ और माणिक राय, पता-तिलैया, प्रखण्ड-पालोजोरी, देवघर शामिल है।
More Stories
विधायक राज सिन्हा के द्वारा झंडोतोलन किया गया
अंजना देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी
बाघमारा कॉलेज का चर्चित आरोपित व्यख्याता हुआ निलंबित