
सुपौल:- बिहार में सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की देर रात बीरपुर -भीमपुर सड़क मार्ग पर एक झोपड़ी के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर चार युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान रवि कार्की (20),रितिक कुमार (22) ,रोहित थापा (21) और रोहित ठाकुर (21) के रूप में की गयी है।
इस बीच मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें सूचना दिए बिना शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।इसी को लेकर आक्रोशित लोगों ने बीरपुर वाजार के गोल चौक को घंटों जाम किया तथा टायर जलाकर आगजनी की तथा बीरपुर वाजार बंद करवाया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाजार बंद और सड़क जाम करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।