
राँची:- रांची के कांके प्रखंड अंतर्गत चंदवे पंचायत के दुबलिया,ग्राम,रिंग रोड के पास सौ एकड़ में लगे चार हज़ार आम के पौधों में आग लग गयी। किसानो द्वारा जान जोखिम में डाल कर आग बुझाने की कोसिश की गयी बाद में दमकल को बुलाया गया तबतक अधिकांश पेड़ जल चुके थे। पेटसी के सचिव अर्चित आनंद ने बताया की आदिवासी किसानों के निजी ज़मीन पर “पेटसी” संस्था द्वारा कृषि विभाग के सहयोग चार वर्ष पूर्व ये पेड़ लगाए गए थे जिसमें फल आने लगे थे। किसानो को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा है,किसानो द्वारा पुलिस में शिकायत करने की तैयारी की जा रही है। जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया था। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
More Stories
न्यायिक पदाधिकारियों ने भी स्टेटस हॉकी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
राज्य वासियों से बिना सुझाव लिए झारखंड का बजट लाना दुर्भाग्यपूर्ण – अमित कुमार
फेसबुक और यूट्यूब के जरिये सरकारी स्कूल के बच्चे कर रहे पढ़ाई