सहरसा:- गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट महासेतु पर शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में बनगांव के रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। परिवार होली को त्योहार मनाने दिल्ली से निजी वाहन से बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर गोराबन गांव आ रहा था। गोपालगंज पुलिस के मुताबिक बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराबन गांव के रहने वाले संजीव झा सपरिवार दिल्ली से अपनी आईटेन गाड़ी से घर आ रहे थे। डुमरिया घाट महासेतु के पास कार और मिनी ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। सड़क दुर्घटना में संजीव झा, उनकी पत्नी निमि झा, पुत्री आस्था कुमारी और पुत्र राज कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कार और मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस दुर्घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। उधर, घटना की खबर बनगांव क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। मृतक के घर पर शुभचिंतकों और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
More Stories
बिशप एवं पादरियों के द्वारा दायर मामला खारिज
कोरोना संक्रमित मृतक के परिजन आपदा राहत राशि से बंचित
खाद्यान्न आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर दुकानदार पर होगी कार्यवाई