
विजयवाड़ा:- आंध्र प्रदेश के कृष्णा और प्रकाशम जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी(वाईएसआरसीपी) के एक नेता और दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि चेरुवुकोमू पालम गांव में एक कार के सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा जाने से वाईएसआरसीपी के नेता एवं तंगुतरु सोसायटी के अध्यक्ष रवुरु अय्यवरैया की मौत हो गयी। एक अन्य सड़क दुर्घटना में, कृष्णा जिले के जग्गैयापेट मंडल के गरिकापुडु फ्लाईओवर ब्रिज पर एक कार के सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा जाने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और छह घायल हो गये। मृतकों की पहचान माचर्ला श्याम (60), मचरला शारदा (55) और श्यामला (38) के रूप में की गयी है। हादसे में कार चालक सैदुलू के अलावा एक ही परिवार के पांच सदस्य भी घायल हुए हैं जिनके नाम भाग्यलक्ष्मी, नवीन, मान्याश्री, गोपी, अक्धसू हैं। कार में सवार लोग राज्य के वेमुलावाड़ा गांव में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तेलंगाना में अपने पैतृक शहर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जग्गैयापेट के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घायलों को खम्मम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
शोपियां में तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू
मोदी कल करेंगे जन औषधि संचालकों और लाभार्थियों से चर्चा
शिवराज ने जबलपुर के डुमना विमानतल पर लगाया बादाम का पौधा